बिल्कुल यकीन है! 100 फ़ीसदी यकीन है!! सिर्फ इसमें दुख और अफसोस इस बात का है कि सलमान खान के विरुद्ध अभिनव कश्यप या किसी और सेलिब्रेटी का ज़रा देर से जागना!
अभिनव कश्यप और कंगना जैसे लोगों को नींद से जगाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक निहायत ही योग्य कलाकार को अपने जान की कुर्बानी देनी पड़ी!
यूट्यूब पर जब बिग बॉस फेम पूजा मिश्रा चीख चीख कर सलीम के तीनों सपूतों पर बलात्कार करने का आरोप लगाती थी तब यह फिल्म इंडस्ट्री कहां थी!!! आधे हिंदुस्तान की तरह फिल्म उद्योग के बुद्धिजीवी लोग उसे पागल घोषित कर बैठे।
पूजा ने अपने वीडियो में कई बार इस बात का जिक्र किया है कि दबंग फिल्म के लिए हीरोइन के तौर पर पहली पसंद वही थी और उस फिल्म में रोल देने का झांसा देकर सलमान अरबाज और सोहेल तीनों ने उसका यौन शोषण किया था।
राखी सावंत जैसी सी ग्रेड की हस्ती भी उस समय खान बंधुओं का अधिवक्ता बन बैठी और अपनी एक वीडियो में सलमान को निर्दोष साबित करते हुए उसने कहा कि पूजा से खूबसूरत तो सलमान की नौकरानी हैं।
सबको पूजा की चिल्लाहट में उसका पागलपन दिखा लेकिन किसी को उसमे एक यौन पीड़ित लड़की का रोष नहीं दिखा!
और अगर वो पागल ही थी तो उसने खान बंधुओ को छोड़ कर बाकी किसी सेलिब्रेटी पर ऐसे आरोप क्यों नहीं लगाए?
पूजा मिश्रा के समर्थन में उस समय अभिनव कश्यप क्यों नहीं आगे आए, जब अरिजीत को सलमान के खेमे से बैन किया गया तब कौन सा सुल्फा पी कर अभिनव सो रहे थे! अफसोस इसी बात का है कि उनको नींद से जगाने के लिए एक बंदे को पंखे से लटकना पड़ा!
विवेक ओबरॉय, अरिजीत सिंह, पूजा मिश्रा यह तो सिर्फ महज उजागर हुए नाम है जिनका करियर सलमान खान ने बर्बाद किया है ना जाने कितने सैकड़ों गुमनाम आर्टिस्ट या टेक्नीशियन है जिनके करियर को सलमान खान का घमंड रौंद चुका है।
निलाप कौल फिल्म उद्योग से जुड़े एक सिनेमैटोग्राफर है। सोहेल खान की फिल्म आई प्राउड टू बी एन इंडियन और किसान जैसी फ़िल्मे उन्होंने ही शूट की है…. उन्हें दबंग फिल्म के लिए लिया जाना तय किया गया था लेकिन शायद अनजाने में उनसे भी सलमान का कोई ईगो हर्ट हो गया और उन्हें भी आज तक हिंदी फिल्मों में ढंग का काम नहीं मिलता। आज कल वे रीजनल फिल्मों में सक्रिय हैं।
सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म “दोस्ती के साइड इफैक्ट” से हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता विक्रांत आनंद का करियर भी भाईजान ने ही चौपट किया है।
फाइट क्लब फिल्म में जो किरदार अश्मित पटेल ने निभाया है उससे पहले विक्रांत करने वाले थे। किसी अज्ञात कारणों से फिल्म की शूटिंग के कुछ दिनों पहले उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया और उनकी जगह अश्मित पटेल को ले लिया गया।
अगले कई सालों तक बॉलीवुड में असफल ऑडिशन देने के बाद विक्रांत ने भोजपुरी में तीन फिल्मे करने के बाद दोस्ती के साइड इफेक्ट से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया।
विवेक का प्रेस कांफ्रेंस आपको याद होगा उन्होंने कहा था कि जब सलमान ने उन्हें गालियां देनी शुरू की तो उन्होंने सोहेल से बात की…सोहेल ने विवेक से कहा कि आपको जो कदम उठाना है आप उठा सकते हो! बेचारे विवेक ने अप्रत्यक्ष धमकी को समझे बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली। उसको मैं पढ़ा लिखा होशियार जानता था लेकिन वो तो मां लक्ष्मी का वाहन निकला!
मुझे सलमान खान शुरू से पसंद नहीं हैं….देख लो तो पचास ग्राम खून जल जाता है….उनको देख कर एक नेगेटिव एनर्जी मिलती है….आज से नहीं हैलो ब्रदर वाले जमाने से! तब फिल्मों में पुंगी बजाते थे आज कल छेद कर के कंफ्यूज करते हैं। अभिनय के नाम पर सरदर्द और मनोरंजन के नाम पर कब्ज ही दिया है उन्होंने फिर भी आधा हिंदुस्तान उनका दीवाना है और मेरे जैसे उनके आलोचक पूजा जैसे पागल कहे जाते हैं…
डिस्क्लेमर: उपरोक्त लेख लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। पाठकों का सहमत होना आवश्यक नहीं है। उत्तर में वर्णित निलाप कौल और विक्रांत आनंद से लेखक की व्यक्तिगत जान पहचान है और उन पर आधारित वाक्या लेखक ने दोनों से बातचीत के आधार पर लिखा है।