दान दक्षिणा देना तो सब अमीरों के चोंचले हैं. बेचारा गरीब गाँधी परिवार किधर से दान देगा.
आज से ४-५ साल पहले पप्पू ने बैंक जाकर, लाइन में लग कर २ हजार रूपये निकाले थे, अब तक उन्ही रुपयों से माँ बेटा अपना काम चला रहे हैं. यदि मेरी बात गलत हो तो आप बता दो, पप्पू कब दोबारा बैंक गया है पैसे निकलवाने.
बेचारा पप्पू इतना गरीब है कि उसके कपडे भी फटे हुए हैं, तो दान किधर से देगा बेचारा.
कई बार तो घर पर कुछ खाने को भी नहीं होता, ऐसी स्तिथि में बेचारा पप्पू किसी दूसरे गरीब के घर जाकर खाना खाता है और अपनी माँ के लिए भी मांग कर ले जाता है.
बेचारी प्रियंका का पति भी गरीब किसान है और बेचारा लॉक डाउन के कारण फसल की कटाई करके बाजार में बेच नहीं पा रहा है.
आप लोग चिंता मत करो. जैसे ही कुछ पैसे की व्यवस्था होगी, गाँधी परिवार अवश्य कुछ ना कुछ दान दक्षिणा अवश्य देगा (अरे भाई पीएम् केयर में नहीं बल्कि निकटतम चर्च या मस्जिद में).
Source https://bit.ly/2TJjKuz