भारत में सबसे प्रसिद्ध खान

जहांतक मेरी जानकारी है भारत में तीन सबसे प्रसिद्ध खान हुए हैं,हालांकि और भी खान होंगे जो प्रसिद्ध हुए हैं और देश के लिए उनका अप्रतिम योगदान रहा होगा लेकिन मैं इन तीन खान को ज्यादा जानता हूं।

पहले खान हैं अशफाकुल्लाह खान,दूसरे खान हैं खान अब्दुल्ल गफ्फार खान जिन्हें सीमांत गांधी के नाम से ज्यादा जाना जाता है और तीसरे खान हैं शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान।

सबसे पहले शहीद अशफाकुल्लाह खान की बात करें।

आज हम अगर स्वतंत्र हैं तो उन क्रांतिकारियों की शहादत से स्वतंत्र हैं जिन्होंने अपने अपने जीवन का उत्सर्ग कर हमें आज़ादी दिलाई। भूल जाइए अगर क्रांतिकारियों ने शहादत न दी होती तो देश आजाद होता। आज ये क्रांतिकारी भूला दिए गए हैं और इस बात की आशंका स्वयं शहीद अशफाकुल्लाह नेअपने अंतिम दिनों व्यक्त की थी।

शहीद अशफ़ाकुल्लाह क्रांतिकारी संस्था हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के मुख्य कर्ता थे और पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के खास सहयोगी थे।

9अगस्त 1925 को इस क्रांतिकारी संस्था ने काकोरी में सरकारी खजाने को लूट दिया था और इस क्रांतिकारी कदम में शामिल अशफ़ाक़ उल्ला सहित चार क्रांतिकारियों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह,और राजेंद्र लाहिड़ी को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई।

22 अक्टूबर 1900में जन्मे अशफाकुल्लाह महज 27वर्ष ही मां भारती की सेवा कर अमर शहीद हो गए।

Abdul Ghaffar Khan – Wikipedia

अब मैं दूसरे सम्मानित खान साहब की बात करता हूँ वे हैं अब्दुल गफ्फार खान। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता जो गान्धीजी के अनुयायी थे और तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के सीमांत प्रदेश में पैदा हुए थे।वे अखंड भारत के समर्थक थे और जब कांग्रेस ने भारत का विभाजन स्वीकार किया तो वे इस कदम से बहुत आहत हुए और उन्होंने कांग्रेसियों को लिखा कि आपने हमें भेड़ियों के बीच छोड़ दिया।

पाकिस्तान बनने के बाद वे पृथक पश्तून राष्ट्र के लिए संघर्ष करते रहे जिसकी वजह से उनका स्वतंत्रता पश्चात जीवन जेल या निष्कासन में कटा।

20जनवरी 1988 को पेशावर में उनका इंतकाल हुआ और उनकी वसीयत के अनुरूप उनके शरीर को उनके घर अफगानिस्तान में दफनाया गया।

वर्ष 1987 को भारत के इस लाल को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

अब मैं तीसरे सम्मानित खान की बात करूंगा वे है शहनाई के माध्यम से भारत की संस्कृति को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले बिस्मिल्लाह खान।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम से जाने जाते खान साहब का नाम करमुद्दीन बिस्मिल्लाह खान था। बिहार के संगीतकार परिवार में जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने अपने परिवार से ही शहनाई वादन की शिक्षा पाई और इसे देश विदेश में स्थापित किया। आपका जन्म बिहार में हुआ और 21अगस्त2006 में बनारस में इंतकाल हुआ।

कई सम्मानों से नवाजे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।

2018 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के 102वें जन्म के अवसर पर गूगल ने उनको गूगल डूगल के लोगो से सम्मानित किया।

मूल लेखक शोम रतुरी

स्त्रोत https://bit.ly/3c38aRm